मैनपाठ में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, तीन लोगों के बहने की खबर, घुनघुट्टा के सभी गेट खोले गए
- Surguja Socials
- Jul 25
- 2 min read

अम्बिकापुर। 25 जुलाई। बीती रात मैनपाठ में हुई जोरदार बारिश से पठारी ईलाके में अचानक बाढ़ जैसे हालात हो गए थे परन्तु उंचाई में स्थित मैनपाठ से पानी के नीचे बह जाने से नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ गया।मौसम विभाग के अनुसार बीती रात मैनपाठ में 122.8 मिमी बारिश दर्ज की गई जो इस सीजन में एक दिन में वहां दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश है इतनी भारी बारिश के कारण मैनपाठ से बहने वाली मछली नदी में उफान आ गया। बारिश का पानी इतना अधिक था कि मैनपाठ के लिए जाने वाले नवानगर मार्ग में पानी पुलिया के उपर से बहने लगा जिससे अम्बिकापुर से मैनपाठ जाने का मार्ग में पुलिया के पास भी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। वहीं मछली नदी में बाईक सवार तीन युवकों के बहने की भी खबर है जिनमें से एक ने तैर कर अपनी जान बचाई परन्तु बाकी दो का अभी पता नहीं चल पाया है।
घुनघुट्टा के सभी गेट खोले गएमैनपाठ में हुई तेज बारिश के बाद पठारी क्षेत्र का पानी काफी मात्रा में घुनघुट्टा नदी में आ गया जिससे नदी पर बना बांध लबालब भर गया। बांध पर पानी का दबाव बढ़ता देख आनन-फानन मंे बांध के सभी आठों गेटों को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने खुलवा दिया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने आज सुबह जलाशय का निरीक्षण भी किया है।
उल्टा पानी मार्ग का पुलिया हुआ क्षतिग्रस्ततेज बारिश के कारण मैनपाठ के उल्टापानी पर्यटन क्षेत्र की ओर जाने वाले मार्ग में बना पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे मार्ग में चार पहिया वाहनों से जाना संभव नहीं रह गया है लोगों ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है।

Comments