अंबिकापुर में शातिर बाइक चोर को पब्लिक ने रंगेहाथ पकड़ा, बीच सड़क पर की जमकर पिटाई
- Surguja Socials
- Jul 18
- 1 min read

अंबिकापुर। शहर के गांधी चौक इलाके में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक शातिर चोर को लोगों ने चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। भीड़ ने चोर को दौड़ाकर पकड़ा और बीच सड़क पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि उक्त बाइक की चोरी दो दिन पूर्व जिला न्यायालय के पास से की गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक चोरी की बाइक से शहर में घूम रहा था। जब गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के सामने कुछ लोगों की नजर बाइक पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत पहचान लिया कि यह बाइक हाल ही में चोरी हुई थी। संदेह होने पर लोगों ने युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। इस पर भीड़ ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
गुस्साई भीड़ ने युवक को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। पब्लिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन जानकारी देने के लगभग आधे घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।
स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं कि जब शहर में दिनदहाड़े चोरी जैसे अपराध हो रहे हैं और पुलिस समय पर नहीं पहुंच रही, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी।
हालांकि, बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले गई। मामले की जांच जारी है।











Comments