PWD परीक्षा में हाई-टेक नकल का खुलासा,अंबिकापुर मेंNSUI ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
- Surguja Socials
- Jul 14
- 1 min read

बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PWD (लोक निर्माण विभाग) की भर्ती परीक्षा के दौरान हाई-टेक नकल पकड़े जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इसी कड़ी में रविवार को राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने घड़ी चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर भर्ती परीक्षाओं में लगातार भ्रष्टाचार और अनुचित साधनों के उपयोग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने कड़ी मेहनत से तैयारी की है, उनके साथ यह अन्याय है। NSUI का आरोप है कि सरकार की लापरवाही के चलते ऐसे हाई-टेक गैजेट्स का इस्तेमाल परीक्षा में हो रहा है जो निष्पक्षता को खत्म कर रहे हैं।
NSUI जिलाध्यक्ष (या किसी भी नाम के पदाधिकारी) ने कहा कि “यदि सरकार दोषियों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई नहीं करती, तो हम प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे।”
इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से PWD परीक्षा को निरस्त करने और सीबीआई जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि हाल ही में PWD परीक्षा में कुछ अभ्यर्थियों को अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए नकल करते हुए पकड़ा गया था, जिनके पास ईयरप्लग्स और ब्लूटूथ डिवाइस जैसी तकनीकी सामग्रियां बरामद की गईं थीं।

Comments