top of page

सरगुजा में निरीक्षक कुमारी चंद्राकर बनीं उप पुलिस अधीक्षक, भव्य पाइपिंग सेरेमनी में मिला नया दायित्व

ree

सरगुजा। निरीक्षक संवर्ग से उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में पदोन्नत हुईं कुमारी चंद्राकर की पाइपिंग सेरेमनी मंगलवार को सरगुजा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) ने उन्हें प्रतीकात्मक रूप से नई रैंक पहनाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही विभाग द्वारा सौंपे गए नए दायित्वों का ईमानदारी व निष्ठा से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

ree

यह पदोन्नति छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर द्वारा 14 मई 2025 को आयोजित विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में की गई अनुशंसा के आधार पर की गई है। आदेश क्रमांक एफ 2-6/दो-गृह/रापुसे/2025 के अनुसार, निरीक्षक कुमारी चंद्राकर को निरीक्षक संवर्ग से उप पुलिस अधीक्षक संवर्ग में पदोन्नत किया गया।


पाइपिंग सेरेमनी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों, मुख्य लिपिक निरीक्षक (एम) अजय गुहा, उप निरीक्षक (एम) अभय सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने कुमारी चंद्राकर को उनकी पदोन्नति पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।


#PolicePromotion #LeadershipInUniform #WomenInService #ChhattisgarhPolice #DSPPromotion #SurgujaPolice #InspiringLeadership #PublicService #PromotionCeremony #UniformedDuty #छत्तीसगढ़पुलिस #पदोन्नति #महिलाशक्ति #पुलिससेवा #सरगुजापुलिस #प्रेरणास्रोत #सेवामेंसमर्पित #नारीशक्ति #उपपुलिसअधीक्षक #सम्मानसमारोह


ree

 
 
 

Comments


Subscribe to Our Newsletter

  • Threads
  • Instagram
  • White Facebook Icon

© 2025 by Surguja Socials & Amplify. Powered and secured by Wix

bottom of page