top of page

बीजेपी एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि सेवा और विचार का आंदोलन: जेपी नड्डा मैनपाट में भाजपा के विशेष प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ, सांसदों-विधायकों को दिया जनसेवा का मंत्र

ree

रायपुर/मैनपाट।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगतम प्रकाश नड्डा ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट स्थित कमलेश्वरपुर में भाजपा के विशेष प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण से हुई।

इस अवसर पर नड्डा ने पार्टी के सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि विचार, मूल्य और सेवा का समर्पित आंदोलन है। उन्होंने नेताओं से जनता के बीच विश्वास, सद्भाव और विनम्रता बनाए रखने की अपील करते हुए भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेने की सलाह दी।


जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी, संगठन की भूमिका, और जनसेवा की भावना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि नेतृत्व निर्माण और संगठन सशक्तिकरण का प्रमुख माध्यम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।


बैठक में बूथ स्तर तक संगठन की पकड़ मजबूत करने, विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्य आधारित जवाब देने, तथा आम जन तक जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी पहुंचाने पर भी गहन मंथन हुआ।


इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित प्रदेश भाजपा के सभी सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

ree

 
 
 

Comments


Subscribe to Our Newsletter

  • Threads
  • Instagram
  • White Facebook Icon

© 2025 by Surguja Socials & Amplify. Powered and secured by Wix

bottom of page