बलरामपुर में पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत, परिजनों ने लगाया पिटाई का आरोप
- Surguja Socials
- 4 days ago
- 1 min read

बलरामपुर। धनंजय ज्वेलर्स में हुई लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नकना निवासी उमेश सिंह (19 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस आरोपी उमेश सिंह को चोरी के गहने बरामद करने सीतापुर लेकर गई थी। वहां से लौटते समय उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे बलरामपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रविवार तड़के उसकी मौत हो गई।
पुलिस का कहना है कि मृतक सिकल सेल बीमारी से पीड़ित था। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि उमेश सिंह की मौत पुलिस की पिटाई के कारण हुई है। उनका कहना है कि उमेश पूरी तरह स्वस्थ था और पुलिस ने हिरासत में उसके साथ मारपीट की।
घटना के बाद अस्पताल और कोतवाली थाना परिसर में किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
ध्यान देने योग्य है कि 30 अक्टूबर की रात बलरामपुर के दहेजवार स्थित धनंजय ज्वेलर्स में लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर और नकदी चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 50 लाख रुपए का माल बरामद किया है।











Comments