बलरामपुर जिला अस्पताल की लापरवाही से 3 माह की मासूम की मौत परिजनों का हंगामा, CMHO ने स्वीकार की गलती – जांच के आदेश
- Surguja Socials
- Sep 10
- 1 min read

बलरामपुर। जिले के जिला अस्पताल में चिकित्सा कर्मचारियों की गंभीर लापरवाही के चलते ग्राम पंचायत पिंडरा की 3 महीने की बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट देने के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन एंबुलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था न होने के कारण रास्ते में ही मासूम ने दम तोड़ दिया।
इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंह देव ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) ने लापरवाही स्वीकार करते हुए जांच के आदेश दिए और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अस्पताल सेवाओं में सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे।
इस दुखद घटना ने एक बार फिर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल दी है। लोगों ने मांग की है कि सरकार और प्रशासन तत्काल ठोस कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा न हो।











Comments