top of page

पुलिस वेलफेयर के अंतर्गत HSRP नंबर प्लेट शिविर का आयोजन, 186 से अधिक पुलिसकर्मी व उनके परिजन हुए लाभान्वित

ree

अम्बिकापुर।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा निर्देशन में पुलिस वेलफेयर कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को रक्षित केंद्र अम्बिकापुर के परेड ग्राउंड में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) हेतु एक दिवसीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के विभिन्न पुलिस इकाइयों से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।


शिविर में कुल 186 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने अपने वाहनों के लिए HSRP नंबर प्लेट हेतु पंजीयन कराया। राज्य शासन के निर्देशानुसार 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत सभी श्रेणी के मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में सरगुजा पुलिस द्वारा यह विशेष पहल की गई, जिससे पुलिस परिवारों को आसानीपूर्वक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।


ree

इस शिविर में जिला बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, एंटी करप्शन ब्यूरो, विशेष शाखा, नगर सेना, एवं कार्यालयीन अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। शिविर में पंजीकृत वाहनों की नंबर प्लेट का फिटमेंट अगले ही दिन निर्धारित किया गया है, जिससे वाहनधारकों को समय पर सुविधा मिले।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल ने समस्त वाहन स्वामियों से अपील की कि वे शासन के निर्देशों के अनुसार अपने वाहन में HSRP नंबर प्लेट लगवाना सुनिश्चित करें और समय रहते अपने दस्तावेज अद्यतन कर लें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की प्रशासनिक या विधिक असुविधा का सामना न करना पड़े।


शिविर में मीडिया के प्रतिनिधिगणों ने भी भागीदारी की और इस सुविधा का लाभ प्राप्त किया। इससे यह संदेश गया कि पुलिस वेलफेयर के तहत न केवल पुलिसकर्मियों, बल्कि समाज के अन्य वर्गों की भी समान रूप से चिंता की जा रही है।


ree

शिविर की संपूर्ण व्यवस्था रक्षित निरीक्षक श्रीमती तृप्ति सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, सहायक प्रोग्रामर आशीष मिश्रा, विष्णु भास्कर, कुलदीप सिंह, अविनाश कुमार एक्का, अंकित राज मिंज, अनमोल, सुखी राम एवं पुलिस लाइन के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की गई।


इस प्रकार, एक सुव्यवस्थित, सकारात्मक एवं उपयोगी आयोजन के रूप में यह शिविर सरगुजा पुलिस की एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आया, जिससे न केवल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि पुलिस परिवारों को एक और उपयोगी सुविधा सुलभ हो सकी।


ree

 
 
 

Comments


Subscribe to Our Newsletter

  • Threads
  • Instagram
  • White Facebook Icon

© 2025 by Surguja Socials & Amplify. Powered and secured by Wix

bottom of page