top of page

डीएसपी याकूब मेमन पर रेप व अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप

ree

अंबिकापुर/बलरामपुर।


सरगुजा संभाग से एक बड़ा मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले में मुख्यालय पर पदस्थ डीएसपी याकूब मेमन पर रायपुर की एक महिला ने यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।


पीड़िता ने सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा को लिखित शिकायत सौंपी थी। शिकायत में कहा गया कि जब आरोपी रायपुर के टिकरापारा थाने में टीआई के पद पर पदस्थ था, उसी दौरान उसने महिला से जबरन दुष्कर्म किया। आरोप यह भी है कि उसने महिला का अश्लील वीडियो बनाकर मोबाइल में रखा और बाद में ब्लैकमेल करने की कोशिश की।


आईजी दीपक झा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना अंबिकापुर को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने शून्य (Zero) पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी रायपुर स्थानांतरित कर दी।


ree

सूत्रों के मुताबिक, नया रायपुर निवासी पीड़िता देर रात सरगुजा आईजी कार्यालय पहुंची थी। आरोप है कि रायपुर के कई थानों में पूर्व में पदस्थ रह चुके याकूब मेमन के खिलाफ स्थानीय स्तर पर शिकायत दर्ज नहीं की जा रही थी। एफआईआर दर्ज न होने पर महिला ने आत्महत्या की चेतावनी दी, जिसके बाद सरगुजा पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए रायपुर भेज दिया।


वर्तमान में याकूब मेमन बलरामपुर जिले में डीएसपी मुख्यालय पर पदस्थ हैं। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि रायपुर पुलिस जल्द ही आरोपी अधिकारी से पूछताछ कर सकती है। आरोप साबित होने पर संबंधित अधिकारी पर विभागीय और कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है।



 
 
 

Comments


Subscribe to Our Newsletter

  • Threads
  • Instagram
  • White Facebook Icon

© 2025 by Surguja Socials & Amplify. Powered and secured by Wix

bottom of page