जशपुर - पुलिस अधिकारी ने पत्नी को जिंदा करवाने श्मशाम घाट में करवाया तंत्र-मंत्र,मारपीट तक पहुंचा मामला
- Surguja Socials
- 4 days ago
- 2 min read

जशपुर,09 नवंबर 2025
जशपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रायपुर में पदस्थ एएसआई ने जशपुर में एक महिला के घर घुसकर बेरहमी से पिटाई कर दी। एएसआई अपने परिजनों के साथ तड़के सुबह महिला के घर पहुंचा और अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुये महिला की बेरहमी से पिटाई कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने टोनही का आरोप लगाते हुये महिला के बाल पकड़कर उसे घसीटते हुये बाहर निकाला था। महिला की शिकायत पर एएसआई समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, पीçड़ता फ़ौसी बाई निवासी ग्राम भिंजपुर थाना दुलदुला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 नवम्बर को सुबह 4 बजे उठकर खाना बनाने चूल्हा जलाने की तैयारी कर रही थी,तभी उसके घर के बाहर कुछ लोग हल्ला गुल्ला कर उसे गंदी गालियां देने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों की धमकी से डरकर महिला ने घर का दरवाजा नहीं खोली। आरोपियों ने गालियां देते हुए दरवाजे को लात मारकर तोड़ दिया और जबरन घर में घुस गए।
एक महिला आरोपिया गायत्री भगत के द्वारा पीçड़ता फ़ौसी बाई को तुम टोनही हो,तुम मेरी मां सुनीता बाई को जादू टोना कर मरवा दी हो, तुम्हे उसे जिंदा करना पड़ेगा कहते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट करने लगी। अन्य आरोपी भी महिला के सिर के बाल को खींचकर कर से घसीटते हुए गांव के मरघट की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान पीçड़ता का बेटा व बेटी भी मौके पर पहुंचे और अपनी मां छुड़ाकर वापस घर ले आए। पीडç¸त की रिपोर्ट पर तत्काल थाना दुलदुला पुलिस के द्वारा मामले के संबंध में एसएसपी को जानकारी दी गई। थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 296, 351(2),115(2),333,190,191(2) व टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम की धारा 4,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध जांच विवेचना में लिया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले से जुड़े सभी आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।











Comments