top of page

करोड़ों की देनदारी पर बड़ी कार्रवाई हरिओम ज्वेलर्स और होटल माउंटेन सील गुदरी बाजार में सेंट्रल बैंक और अम्बे एसोसिएट रेगुलेशन एजेंट व जिला प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से व्यापारिक जगत में मचा हड़कंप

ree
शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र गुदरी बाजार में बुधवार को एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली, जब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया औरअम्बे एसोसिएट रेगुलेशन एजेंट व
जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने ₹3 करोड़ की देनदारी न चुकाने पर हरिओम ज्वेलरी शॉप और होटल माउंटेन को सील कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिओम ज्वेलर्स के संचालक राजेश सोनी ने वर्ष 2019 में होटल निर्माण और व्यवसाय विस्तार के लिए सेंट्रल बैंक से ₹3 करोड़ का लोन लिया था। इस लोन से गुदरी बाजार की 6 डिसमिल भूमि पर आलीशान होटल और दुकान का निर्माण कराया गया था।


कोविड महामारी के दौरान व्यवसाय प्रभावित हुआ, लेकिन संचालक ने ईएमआई भुगतान पूरी तरह से रोक दिया। बैंक की कई नोटिसों और ₹1.50 करोड़ में वन टाइम सेटलमेंट (OTS) का मौका देने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया।

ree

आखिरकार, लंबे समय तक लोन न चुकाए जाने पर बैंक ने जिला प्रशासन, नगर निगम और राजस्व विभाग की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया।


इस सख्त कदम के बाद शहर के व्यापारिक हलकों में हड़कंप मच गया है। बैंक सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में अन्य डिफॉल्टर्स पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


यह कार्रवाई न केवल एक बड़ा संदेश है, बल्कि कर्ज लेने के बाद गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने वालों के लिए चेतावनी भी है।

ree

Advertisement................


ree

 
 
 

Comments


Subscribe to Our Newsletter

  • Threads
  • Instagram
  • White Facebook Icon

© 2025 by Surguja Socials & Amplify. Powered and secured by Wix

bottom of page