आज देशभर में पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने पूरी आस्था के साथ बकरीद की नमाज अदा की
- Surguja Socials
- Jun 7
- 1 min read

अंबिकापुर के ईदगाह मैदान में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग पारंपरिक परिधान में यहां पहुंचे और सामूहिक रूप से बकरीद की विशेष नमाज अदा की इस मौके पर लोगों ने देश में अमन, चैन, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और मिठास का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया

बकरीद का यह त्योहार त्याग और समर्पण की भावना का प्रतीक है, जो इंसानियत और भाईचारे का संदेश देता है। अंबिकापुर में इस मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे
बकरीद की इस मौके पर सरगुजा सोशल्स की ओर से भी आप सभी को ईद की दिली मुबारकबाद।









Comments