अवैध वसूली पर बड़ी कार्रवाई: बलरामपुर में छह पुलिसकर्मी निलंबित
- Surguja Socials
- Jun 14
- 1 min read

एसपी ने जताई सख्ती, भ्रष्ट आचरण पर सख्त चेतावनी
बलरामपुर (छत्तीसगढ़)। थाना राजपुर क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए छह पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई 12 जून 2025 को थाना राजपुर के सामने मुख्य मार्ग पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चल रही वाहन जांच के दौरान सामने आई गंभीर शिकायत के बाद की गई।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर रक्षित केंद्र बलरामपुर में अटैच कर दिया है। निलंबित पुलिसकर्मी थाना राजपुर में पदस्थ थे।

निलंबित पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं:
सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश तिर्की
प्रधान आरक्षक क्रमांक 268 कलेश पैकरा
प्रधान आरक्षक क्रमांक 835 शिवलाल कुजूर
आरक्षक क्रमांक 773 नरेश तिर्की
आरक्षक क्रमांक 856 राकेश टोप्पो
आरक्षक चालक क्रमांक 966 अजय टोप्पो
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता, भ्रष्टाचार और जनता से धोखाधड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि इस तरह की शिकायतें प्राप्त होती हैं, तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
एसपी की इस त्वरित कार्रवाई से पुलिस विभाग में अनुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक स्पष्ट संदेश गया है, वहीं आम नागरिकों में न्याय और पारदर्शिता के प्रति भरोसा भी मजबूत हुआ है।












Comments