अंबिकापुर के चौपाटी मैं असामाजिक तत्वों का बढ़ गया है उत्पाद दुकान संचालक और महिला से की मारपीट
- Surguja Socials
- Jun 14
- 1 min read

अंबिकापुर। शहर की चौपाटी एक बार फिर असामाजिक तत्वों के उत्पात का गवाह बनी, जहां मंगलवार देर रात एक चाय दुकान में घुसकर दो युवकों ने दुकान संचालक और महिला स्टाफ के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो अब पुलिस के पास पहुंच चुका है।
मामला 11 जून की रात करीब 11:30 बजे का है, जब टी स्मोकर नामक चाय दुकान में मौजूद महिला कर्मचारी अंकिता तिग्गा और रश्मि प्रजापति ने संचालक दीपक यादव को फोन कर जानकारी दी कि दुकान में दो युवक झगड़ा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दीपक यादव मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि दो युवक ग्राहकों और स्टाफ के साथ विवाद कर रहे थे। जब उन्होंने युवकों को बाहर जाने को कहा, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए दीपक पर लात-घूंसों और डंडे से हमला कर दिया।

हमलावरों ने महिला स्टाफ अंकिता तिग्गा के साथ भी मारपीट की, जिससे दोनों को चोटें आईं। आसपास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराया। घटना की रिपोर्ट दीपक यादव ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने नवापारा चर्च के पास रहने वाले अनूप गुप्ता और ओम प्रकाश गुप्ता के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।










Comments