PUSH-PULL लिखे दरवाजे पर भड़कीं मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े – कहा, ‘गांव की अम्मा अंग्रेज़ी कैसे समझेगी?’ हिंदी में लिखवाने के दिए निर्देश
- Surguja Socials
- Jun 26
- 1 min read

सूरजपुर | महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एक बार फिर अपनी स्पष्टवादी शैली को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वे सूरजपुर स्थित अपने निवास कार्यालय के प्रवेश द्वार पर अंग्रेज़ी में लिखे ‘PUSH’ और ‘PULL’ शब्दों को लेकर नाराज़गी जाहिर करती नजर आईं।
दरअसल, कार्यालय के दरवाजे पर ‘PUSH’ और ‘PULL’ अंग्रेज़ी में अंकित था। इस पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा – “गांव की अम्मा अंग्रेजी जानेगी क्या? अपनी मातृभाषा हिंदी का सम्मान करो। तुरंत इसे सुधारो।”
उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालयों में आम नागरिकों की भाषा को प्राथमिकता दी जाए और ऐसे शब्दों का उपयोग किया जाए जो जनसामान्य के लिए आसानी से समझने योग्य हों।
मंत्री का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जहां एक ओर लोगों ने उनके मातृभाषा प्रेम की सराहना की, वहीं कुछ लोगों ने इसे भाषाई प्राथमिकता को लेकर एक आवश्यक संदेश बताया।
इस घटनाक्रम ने सरकारी कार्यालयों में हिंदी भाषा के प्रयोग पर एक बार फिर से बहस छेड़ दी है, जहां आमजन की सुविधा के लिए स्थानीय और मातृभाषा को प्राथमिकता देने की जरूरत महसूस की जा रही है।











Comments