top of page

“15 दिवसीय अनवश्र के बाद खुले श्रीजगन्नाथ के कपाट, 27 जून को यानी आज निकलेगी भव्य रथ यात्रा”

ree
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के 15 दिवसीय अनवश्र (बीमार अवस्था) के बाद गुरुवार को मंदिर के कपाट विधिपूर्वक खोल दिए गए।

कपाट खुलने के साथ ही परंपरागत नेत्रोत्सव पूजन का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक बलराम दास ने बताया कि पूजन की शुरुआत गौरी-गणेश के पूजन से हुई, इसके बाद कलश और भगवान के चक्र का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न हुआ। दूसरे चरण में शाम को हवन के साथ सूर्य पूजन और दीप प्रज्वलन किया गया तथा तीनों प्रभुओं की आरती उतारी गई।


26 जून को उभयात्रा पूजन के अंतर्गत भगवान जगन्नाथ को मौसी के घर ले जाने की परंपरा का निर्वहन हुआ। इस क्रम में 27 जून को सुबह 9 बजे से पूजन प्रारंभ होगा, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा। दोपहर 12:30 बजे के प्रथम पहर के शुभ मुहूर्त में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करते हुए दुर्गा बाड़ी स्थित मौसी मंदिर पहुंचेंगे।

ree

जगन्नाथ मंदिर समिति एवं उत्कल समाज के अध्यक्ष मनोज कंसारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस दिव्य अवसर का लाभ लें और भव्य रथ यात्रा को ऐतिहासिक बनाएँ।

ree

 
 
 

Comments


Subscribe to Our Newsletter

  • Threads
  • Instagram
  • White Facebook Icon

© 2025 by Surguja Socials & Amplify. Powered and secured by Wix

bottom of page