“15 दिवसीय अनवश्र के बाद खुले श्रीजगन्नाथ के कपाट, 27 जून को यानी आज निकलेगी भव्य रथ यात्रा”
- Surguja Socials
- Jun 27
- 1 min read

भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के 15 दिवसीय अनवश्र (बीमार अवस्था) के बाद गुरुवार को मंदिर के कपाट विधिपूर्वक खोल दिए गए।
कपाट खुलने के साथ ही परंपरागत नेत्रोत्सव पूजन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक बलराम दास ने बताया कि पूजन की शुरुआत गौरी-गणेश के पूजन से हुई, इसके बाद कलश और भगवान के चक्र का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न हुआ। दूसरे चरण में शाम को हवन के साथ सूर्य पूजन और दीप प्रज्वलन किया गया तथा तीनों प्रभुओं की आरती उतारी गई।
26 जून को उभयात्रा पूजन के अंतर्गत भगवान जगन्नाथ को मौसी के घर ले जाने की परंपरा का निर्वहन हुआ। इस क्रम में 27 जून को सुबह 9 बजे से पूजन प्रारंभ होगा, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा। दोपहर 12:30 बजे के प्रथम पहर के शुभ मुहूर्त में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण करते हुए दुर्गा बाड़ी स्थित मौसी मंदिर पहुंचेंगे।

जगन्नाथ मंदिर समिति एवं उत्कल समाज के अध्यक्ष मनोज कंसारी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस दिव्य अवसर का लाभ लें और भव्य रथ यात्रा को ऐतिहासिक बनाएँ।












Comments