10 फीट लंबा अजगर और 25 अंडों का सफल रेस्क्यू – स्नेक मैन सत्यम एवं वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
- Surguja Socials
- Jun 16
- 1 min read

सरगवां (छत्तीसगढ़)।
वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सरगवां क्षेत्र से 10 फीट लंबे विशालकाय अजगर और उसके 25 अंडों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। यह कार्य स्नेक मैन सत्यम की अगुवाई में वन विभाग की उपस्थिति में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
जानकारी के अनुसार, अजगर को ग्रामीण क्षेत्र में अंडों के साथ देखा गया था, जिसकी सूचना मिलते ही स्नेक मैन सत्यम और वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। अति संवेदनशील इस ऑपरेशन में संयम और सतर्कता के साथ अजगर को बिना किसी क्षति के सुरक्षित पकड़ा गया, और उसके सभी अंडों को भी सुरक्षित रूप से एकत्र किया गया।
रेस्क्यू के बाद अजगर और उसके अंडों को सरगुजा स्थित संजय पार्क में स्थानांतरित किया गया है, जहाँ उन्हें वन विभाग की निगरानी में विशेष देखरेख में रखा जाएगा। पार्क में उनके लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया गया है, और नियमित निगरानी के माध्यम से उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी।

रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय स्वयंसेवकों ने भी सहयोग किया। इस मौके पर स्नेक मैन सत्यम ने कहा:
“वन्यजीवों की सुरक्षा हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। अजगर जैसे प्राणी पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे प्राणियों की रक्षा करना हमारे कर्तव्य का हिस्सा है।”
यह सफल रेस्क्यू ऑपरेशन न केवल एक जीवन की रक्षा का प्रतीक है, बल्कि यह जागरूकता का भी संदेश देता है कि प्रकृति और वन्यजीवों के प्रति हमारी जिम्मेदारी कितनी अहम है।











Comments